महासभा के चुनाव स्थगित किये गये
Jul 25, 2025
सेवा में
श्री सुरेश जैन सुहाड़िया
मुख्य चुनाव अधिकारी
श्री गजेन्द्र बज, C.A.
चुनाव अधिकारी
श्री अनुज जैन, एडवोकेट
चुनाव अधिकारी
दिनांक 24-07-2025
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा, नई दिल्ली।
विषयः श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा (धर्म संरक्षिणी, श्रुत संरक्षिणी, तीर्थ संरक्षिणी एवं महिला महासभा) के चुनाव हेतु सत्यापित वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
महोदय,
आपके द्वारा प्रेषित पत्र दिनांक 24-07-2025 के सम्बन्ध में सूचित करना है कि आगामी 3 अगस्त, 2025 को श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा (धर्म संरक्षिणी, श्रुत संरक्षिणी, तीर्थ संरक्षिणी एवं महिला महासभा) के चुनाव प्रस्तावित हैं। जिस हेतु आपके द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित वोटर लिस्ट उपलब्ध कराये जाने का आग्रह किया गया है।
अतः हमारे द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा, नई दिल्ली के पदाधिकारियों की एक कमेटी गठित की जाये और उस कमेटी को वोटर लिस्ट सत्यापित करने के लिए छह माह का समय प्रदान किया जाये। जिससे हमारे द्वारा आपके कार्यालय को सही और सत्यापित वोटर लिस्ट उपलब्ध करायी जा सके तथा नई तिथि के अनुरूप निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो सके।
जब तक हमारे द्वारा आपको सत्यापित वोटर लिस्ट उपलब्ध नहीं करायी जाती है और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होकर नयी कार्यकारिणी का गठन नहीं हो जाता है तब तक वर्तमान कार्यकारिणी, महासभा के सभी कार्य पूर्ववत करती रहेगी।
सादर,
( गजराज जैन गंगवाल )
राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा, नई दिल्ली।
(प्रकाशचन्द्र जैन बड़जात्या)
राष्ट्रीय महामंत्री
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा, नई दिल्ली।
