Latest News & Updates

Letter to Shri Bharatvarshiya Digambar Mahasabha dt 26.07.2025

Jul 26, 2025



सेवा में
1. श्री गजराज जैन गंगवाल
राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा नई दिल्ली।
2. श्री प्रकाशचन्द्र जैन बड़जात्या
राष्ट्रीय महामंत्री
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा
नई दिल्ली ।
दिनांक 26.07.2025
विषयः श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा (धर्म संरक्षिणी, श्रुत संरक्षिणी, तीर्थ संरक्षिणी एवं महिला महासभा) के चुनाव हेतु सत्यापित वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में ।
महोदय,
उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में हमारे द्वारा पत्र दिनांक 24.07.2025 के माध्यम से आगामी 3 अगस्त, 2025 को श्री महावीरजी में प्रस्तावित श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा (धर्म संरक्षिणी, श्रुत संरक्षिणी, तीर्थ संरक्षिणी एवं महिला महासभा) के चुनाव हेतु सत्यापित वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था। उसी क्रम में आपके कार्यालय द्वारा प्रेषित पत्र दिनांक 24.07.2025 प्राप्त हुआ है जिसमें आपके द्वारा महासभा के पदाधिकारियों की एक कमेटी गठित करने तथा वोटर लिस्ट सत्यापित करने के लिए कमेटी को छह माह का समय प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
अतः आपसे अपेक्षा है कि आपके द्वारा सत्यापित वोटर लिस्ट. आगामी छह माह अथवा उससे पहले उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । सत्यापित वोटर लिस्ट प्राप्त होने के पश्चात ही श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के चुनाव नई तिथि के अनुरूप ही सम्पन्न कराये जा सकेंगे।
धन्यवाद ।

(सुरेश जैन लुहाड़िया)
मुख्य चुनाव अधिकारी

( गजेन्द्र बज, C.A.)
चुनाव अधिकारी

(अनुज जैन, एडवोकेट)
चुनाव अधिकारी

श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा, नई दिल्ली ।
Cc:- To Mahila Mahasabha, Shrut Sam valdwini Mahasabha and Tirth Sanrakshini Mahasabha,