जैन धरोहर दिवस - 2025
Apr 25, 2025
🌼 सादर आमंत्रण 🌼
जैन धरोहर दिवस - 2025
🙏🏻 आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं 🙏🏻
दिनांक: रविवार, 27 अप्रैल 2025
समय: दोपहर 1:00 बजे से
स्थान: मुकेश पटेल ऑडिटोरियम,
NM कॉलेज के पास, विले पार्ले (पश्चिम), मुंबई
इस पावन अवसर पर, जैन संस्कृति एवं धरोहर के संरक्षण और प्रचार हेतु एक विशेष आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न शहरों से गणमान्य अतिथि, विद्वान वक्ता एवं समाजसेवी शामिल होंगे। यह दिन हमारी समृद्ध जैन विरासत को समझने, आत्मसात करने और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का एक अनुपम अवसर है।
✨ आयोजनकर्ता:
🔹 आयोजक: श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा, नई दिल्ली
🔹 विनीत: सेठी ट्रस्ट, नई दिल्ली, गुवाहाटी, सिलचर
🔹 संयोजक: श्री दिगंबर जैन समाज, मुंबई
🙏🏻 आइए, इस पवित्र धरोहर दिवस को मिलकर सफल बनाएं और जैन परंपरा को गौरव प्रदान करें।
📌 कृपया समय पर पधारकर आयोजन की शोभा बढ़ाएं।
