चुनाव की अधिसूचना-Page-1
Jul 23, 2025
चुनाव की अधिसूचना श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा (धर्म संरक्षिणी, तीर्थ संरक्षिणी, श्रुत संवर्धिनी, महिला महासभा) की त्रैवार्षिक साधारण सभा, त्रैवार्षिक चुनाव एवं खुले अधिवेशन की अधिसूचना
मान्यवर,
श्रुत संवधि
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा की प्रबंधकारिणी समिति (धर्म संरक्षिणी, तीर्थ संरक्षिणी, fनी, महिला महासभा ) की शनिवार 14 जून, 2025 की बैठक के निर्णयानुसार महासभा की समस्त संस्थाओं के त्रैवार्षिक चुनाव हेतु साधारण सभा की बैठक रविवार 27 जुलाई, 2025 को श्री महावीर जी, जिला- करौली राजस्थान में होना निश्चित किया गया था। लेकिन महिलाओं का प्रमुख पर्व हरियाली तीज रविवार २७ जुलाई, 2025 को है। इस संबंध में महिला महासभा के पदाधिकारियों का एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने महासभा का चुनाव 27 जुलाई, 2025 से आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है।
अतः यह निर्णय लिया गया है कि श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा (धर्म संरक्षिणी, तीर्थ संरक्षिणी, श्रुत संवर्धिनी, महिला महासभा) का त्रैवार्षिक चुनाव अब रविवार दिनांक 03 अगस्त, 2025 को पूर्व निश्चित स्थान श्री महावीर जी, जिला- करौली राजस्थान में सम्पन्न होंगा।
त्रैवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी - श्री सुरेश लुहाड़िया जैन (कुलाधिपति, तीर्थकर महावीर युनिवर्सिटी, मुरादाबाद ) ( मो. 09837040040), चुनाव अधिकारी : श्री गजेन्द्र बज, चार्टड अकाउंटेंट, नई दिल्ली (मो. 9810308841 ) एवं चुनाव अधिकारी : श्री अनुज जैन, एडवोकेट दिल्ली (मो. 9212196159) सम्पन्न करेंगे।
चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी नामांकन पत्र भरकर प्रस्तावक व अनुमोदक द्वारा समर्थित करवाकर, नामांकन राशि के साथ चुनाव अधिकारी को दिल्ली कार्यालय के पते ( ५ खण्डेलवाल दिगम्बर जैन मन्दिर, कनॉट प्लेस, राजा बाजार, नई दिल्ली- ११०००१, फोन : कार्तिकेय जी 9910113898, गौरव जी 9871088011 नीतु जैन 8527596675 ( e-mail: digjainmahasabha@gmail.com) को 'जैन गज़ट' में प्रकाशित चुनाव अधिसूचना के बाद भेज सकते हैं। नामांकन पहुंचने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 25 जुलाई, 2025 (सांय 5:00 बजे तक है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि मंगलवार 29 जुलाई 2025 सांय 5:00 बजे तक है। 'जैन गज़ट' में प्रकाशित नामांकन पत्र या उसकी फोटो कॉपी मान्य होगी। प्रत्याशी समर्थक एवं अनुमोदक का सदस्य होना अनिवार्य है। उनका नाम संस्था की सदस्यता सूची में होना चाहिए और कोई सदस्यता शुल्क बकाया नहीं होना चाहिए। नामांकन पत्र अपूर्ण होने पर एवं उसके साथ नामांकन राशि न देने पर नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिया जायेगा। यह चुनाव निम्न पदों के लिए है :
