देवाधिदेव 1008 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक धूमधाम से मनाने की अपील ।
Apr 07, 2025
आपको यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि भगवान महावीर जयंती १० अप्रैल २०२५ को श्रद्धा एवं उत्साह के साथ सम्पूर्ण विश्व में मनाई जाएगी।
भगवान महावीर ने अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य व अचौर्य के सिद्धांतों का प्रचार कर मानवता को शांति एवं सहअस्तित्व का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएँ आज भी हमें नैतिक जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं। यह पर्व न केवल धार्मिक बल्कि आध्यात्मिक जागरूकता का प्रतीक है।
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा सकल जैन समाज एकत्रित होकर ०९ अप्रैल २०२५ को 8:30 से 10:00 बजे णमोकार महामंत्र का पाठ करें और अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और आत्मबल को जागृत करें। यह मंत्र न केवल हमें मोक्ष की दिशा में अग्रसर करता है.
" णमोकार मंत्र का प्रत्येक उच्चारण आत्मा को उज्ज्वलता की ओर ले जाता है।" णमोकार महामंत्र जैन धर्म का मूल और सबसे पवित्र मंत्र है, जो सभी सिद्ध आत्माओं को नमस्कार करता है। इस महामंत्र का नित्य पाठ हमें अहिंसा, शांति, क्षमा और संयम की ओर ले जाता है। यह केवल जप नहीं, बल्कि आत्मा से आत्मा को नमस्कार करने की प्रक्रिया है। इस शुभ अवसर पर श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा समस्त जैन समाज से 10 अप्रैल 2025 को भगवान महावीर जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने की अपील करती है। जिसमें निम्नलिखित गतिविधियाँ शामिल होंगी:
प्रभात फेरी
भगवान महावीर पूजा व आरती
अल्पाहार, भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम
नैतिक, निबंध प्रतियोगिता प्रसाद वितरण
8:30 से 9:30 बजे
9:30 से 10:30 बजे 7:00 बजे से
8:00 बजे से संध्या
अतः आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस पुण्य अवसर को सफल बनाएं व भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें। आप सपरिवार इस दिव्य आयोजन का लाभ उठाएं एवं धर्म लाभ अर्जित करें। सादर,
प्रकाश जैन
प्रकाशचंद्र जैन बड़जात्या
राष्ट्रीय महामंत्री
-
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा
