सन् 1894 में स्थापित, धर्म, आगम, प्राचीन तीर्थ जीर्णोद्धार, प्राचीन कला, संस्कृति, शास्त्र,
पांडुलिपि संरक्षण, समाज सेवा तथा आर्ष परम्परा की रक्षा में रत दिगम्बर जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन (धर्म संरक्षिणी) महासभा
के सदस्य बनकर और
बनबा कर सहयोग प्रदान कीजियेे.
सभासद बनने के नियम-योग्यता-
1. कोई भी दिगम्बर जैन पुरुष, महिला जिसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की हो।
2. जो इस सभा के निश्चित प्रतिज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर करके सभा के उद्देश्य और नियमों के अनुसार चलने और
आगम विरुद्ध विचारों से सर्वथा
असहमत हूँ, इसकी प्रतिज्ञा करे।
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन धर्म संरक्षणी महासभा’ का सदस्यता शुल्क:
केंद्रीय स्तर पर आजीवन सदस्य ( अवधि 10 वर्ष ) - कुल शुल्क 11,000/- रु.,
‘जैन गजट‘ साप्ताहिक मुखपत्र 10 वर्ष तक भेजा जायेगा.
राज्य स्तर पर आजीवन सदस्य ( अवधि 10 वर्ष ) - कुल शुल्क 300/- रु.,
डिजिटल ‘जैन गजट ‘ 10 वर्ष जायेगा.
सदस्यता शुल्क पंजाब नेशनल बैंक, ऐशबाग ब्रान्च, लखनऊ में श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के एकाउण्ट नम्बर 2405 0001 000 33312 में जमा किया जा सकता है, कार्यालय में नगद दिया जा सकता है या मनीआर्डर, चेक, बैंक ड्राफ्ट या ऑनलाइन भेजा जा सकता है. ऑनलाइन RTGS/NEFT के लिए IFC CODE - PUNB 0240 500 है, जिसकी डिपोजिट स्लिप की फोटोकॉपी सदस्यता फार्म के साथ निम्न पते पर भेजेंः
कार्यालय
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन (धर्म संरक्षिणी) महासभा कार्यालय
श्री नंदीश्वर फ्लोर मिल्स कम्पाउण्ड, मिल रोड,
ऐशबाग, लखनऊ- 226004 (उ. प्र.)
फोनः +91-522 266 2589, 266 1021
मोवाइल:+91-94151 08233
व्हाट्सएप्प नं. +91-75051 02449
ईमेल: digjainmahasabha@gmail.com
Website: www.digjainmahasabha.com